क्या आप विवाह संबंध जोड़ने जा रहे हैं ?

क्या आप विवाह संबंध जोड़ने जा रहे हैं?

पुराने समय से ही परंपरा है कि विवाह के लिए लड़की देखने जाना लड़की देखने के क्रम में वर पक्ष को कन्या पक्ष के प्रति अपना व्यवहार और दृष्टिकोण कैसा रखना चाहिए इस पर प्रकाश डालते हैं । जिससे होने वाला संबंध मधुर रहे वह दोनों पक्ष के लिए सम्मानजनक रहे
1 विवाह आदि संबंध तय करने से पहले माता पिता को ही अपने लड़के से प्रेम पूर्वक बातचीत करके उसकी रजामंदी जाननी चाहिए । लड़के से खुलकर बात करनी चाहिए । उसकी पसंद के बारे में जाने उससे सवाल पूछें कहीं उसने पहले से ही कोई लड़की पसंद तो नहीं कर रखी हो अगर ऐसा हो तो उस पर गंभीरता से विचार करें ।
2 विवाह संबंधके लिए कदम बढ़ाने से पहले आपस की रजामंदीके बाद ही आगे बड़े लड़के पर अपनी मर्जी न थोपें ।
3 बुजुर्गों के अनुभव के अनुसार वो बताते हैं कि संबंधअपने स्तर को ध्यान में रख कर जोड़ें तो अच्छा रहता है।
4 जहां कहीं भी लड़की देखने जाएं तो माता पिता अपने साथ लड़के को अवश्य लेकर जाए । आजकल लड़कियां भी विवाह को लेकर बहुत संवेदनशील होती हैं । वे भी लड़के के बारे में जान कर ही अपनी राय बनाते हैं ।
5 कुंडली मिलान के साथ ही लड़का लड़की को खुलकर आपस में बातचीत करने का मौका देना चाहिए जिससे महत्वपूर्णफैसला लेने में दोनों को आसानी रहे। क्योंकि पूरी जिंदगी तो दोनों को ही साथ में बसर करनी है ।
6 लड़की वालों के घर पहुंचकर कभी भीहम तो लड़के वाले हैं , हमारी तो सेवा चाकरी होनी चाहिए ,होने की भावना ना लाएं । इस बात में आनंद नहीं है । इसलिए एक दूसरे के प्रति आदर भाव रखें ।
7 जहाँ तक हो दोनों की जोड़ी मेल की हो । देखने में आया है कि वे मेल का रिश्ता अच्छा नहीं चलता।
8 बातचीत के मद्दे अपनापन बनाए रखें । अपने घर में हुए पूर्व के संबंध को दोनों ही पक्ष बढ़ा चढ़ाकर बखान न करें ।
9 लड़की देखने जाते समय अपने सबसे करीबी रिश्तेदार को भी साथ ले जाएं जिससे बार बार लड़की देखने की बात न हो ।यह उचित व मर्यादित नहीं है ।
10 सिर्फ रूढ़िवादी मानसिकता ही न अपनाएं।
11 संबंध बनाते समय अहम को त्याग कर सरल व आत्मीयता से भरा मधुर रिश्ता बनाएं।