क्या राजाजी टाइगर रिजर्व से अतिक्रमण हटाना महज एक औपचारिकता भर थी फिर सज गई दुकाने

अनिल बिष्ट

हरिद्वार।

हाल ही में राजा जी नेशनल पार्क कर्मियों ने मंशा देवी पैदल मार्ग पर अवैध रूप से सजी सैकड़ों दुकानें हटाई गयी थी । लेकिन अभियान के कुछ समय बाद ही यह दुकानें फिर से सज गई हैं। अतिक्रमण का मामला पार्क अधिकारियों के संज्ञान में हैं,उसके बावजूद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ करवाई की बात करने वाले अधिकारी राजाजी की सीमा में हो रहे इस अतिक्रमण पर मूकदर्शक बने बैठे हैं। गौरतलब हैं कि राजाजी नेशनल पार्क कर्मियों ने विगत दिनों जैसे ही अभियान की शुरुआत की तो दुकानदारों और अवैध रूप से लगी दुकान लगाने वालों में अफरातफरी मच गई। कई दुकानदार और फड़ वाले अपना सामान खुद समेटते नजर आए थे। राजाजी पार्क कर्मियों ने अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया लेकिन, इसका असर अभियान खत्म होने के अगले दिन बाद ही समाप्त हो गया इससे जाहिर है कि अतिक्रमणकारी ढीठ हैं या फिर राजाजी नेशनल पार्क कर्मचारी लाचार। और इस लाचारगी की कई वजह हो सकती है। बरहाल राजाजी के अंतर्गत लगी दुकाने अस्तिव में हैं और दुकानदारों द्वारा खुले आम राजाजी नेशनल पार्क नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हैं।