क्षेत्राधिकारी के निरक्षण से छूटे पसीने
बहादराबाद
कनखल क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र डोबाल द्वारा थाना बहादराबाद का औचक निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर कक्ष,भोजनालय,महिला आरक्षी बैरक,कार्यालय व जनरेटर कक्ष का भी निरिक्षण किया।
शनिवार को क्षेत्राधिकारी कनखल बिजेंद्र डोबाल ने थाने का निरीक्षण करते हुए थाने में प्रयोग में लाने वाली सभी गाड़ियों की समय-समय पर साफ सफाई का ध्यान रखने कहा। साथ ही उन्होंने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाली आंसू गैस के असले को प्रयोग करने के संबंध में कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी उन्होंने थाना परिसर में खड़ी सीज की हुई वाहनों के संबंध में कहा कि जिन मामलों का निपटारा न्यायालय से हो चुका है उन्हें पीड़ित को सौंपे जाने की प्रक्रिया करें एवं जिन वाहनों का कोई वारिस नहीं आता उन वाहनों की सूची बनाकर उच्चाधिकारियों को सूचित कर नीलाम करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं ताकि थाना परिसर में आवश्यकता से अधिक भीड़ भाड़ ना रहे।उन्होंने मालखाना मोहर्रिर की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी सीज या लावारिस वाहनों को वर्षागत क्रमांक में उनपर चिट लगाकर खड़ा कराएं, साथ ही उन्होंने थाने से संबंधित सभी दस्तावेज आदि को भी पूर्णता दुरुस्त रखने के निर्देश दिए उन्होंने विशेष रूप से आपदा एवं दंगा नियंत्रण से संबंधित सभी उपकरण असला आदि को पूर्ण रुप से दुरुस्त रखने एवं समय-समय पर उनको इस्तेमाल में लाने हेतु अपने पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही। उन्होंने थाने में लंबित पड़ी हुई विवेचनाओं को भी तुरंत निपटाए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने थाना परिसर में साफ़ सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को निर्देशित किया।उन्होने पुलिस कर्मियों उप निरीक्षकों से असलाह को खोलने व लोड करने की भी जानकारी ली लगभग 2 घंटे चले निरिक्षण में थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के पसीने छूटते रहे।