खूब चमकेगा कैरिअर – करें ये आसान उपाय
अपने जीवन में कौन सफल नहीं होना चाहता है? कोई छोटा बिजनेसमैन हो, सरकारी नौकरी करता हो या फिर प्राइवेट फर्म में काम करता हो, हर कोई अपने जीवन में तरक्की चाहता है. अगर आप भी करियर में सफलता पाना चाहते हैं तो इन उपायों को आजमा सकते हैं. ये आसान से उपाय आपके करियर को संवारने में मदद करेंगे हालांकि आपको मेहनत करना नहीं छोड़ना होगा. मेहनत के साथ-साथ ये उपाय आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा भरकर आपकी थोड़ी मदद जरूर कर सकते हैं.
डर और असुरक्षा किसी भी व्यक्ति के सबसे बड़े शत्रु होते हैं. ये दोनों भावनाएं लोगों की उत्पादकता और खुशी दोनों पर ताला लगा देते हैं. अगर आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का अभाव है तो आप मुश्किल से ही अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त कर पाएंगे. इसलिए हमेशा सकारात्मक रहें और असफलताओं के बावजूद हमेशा अच्छी उम्मीद रखें. प्रयास और भगवान की कृपा आपको करियर में जल्द ही सफलता दिलाएंगे. फिलहाल जानते हैं करियर में सफलता के लिए आपको क्या करना चाहिए..
सुबह उठते ही अपनी दोनों हथेलियों को फैलाएं और अपने चेहरे के सामने रखकर निहारना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी आती है मान्यता है कि आपकी अंगुलियों पर मां लक्ष्मी, हथेली के मध्य में मां सरस्वती और हथेली के निचले भाग में भगवान गणेश निवास करते हैं. अपनी हथेली को देखने से तीन देवी-देवताओं का स्मरण हो जाता है और सफल करियर के लिए इन देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी मिल जाता है. अपने हाथों को देखते हुए हर सुबह यह मंत्र जपें- कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती।कर मूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते कर दर्शनम्॥अर्थात- (मेरे) हाथ के अग्रभाग में लक्ष्मी का, मध्य में सरस्वती का और मूल भाग में ब्रह्मा का निवास है.
सफलता दिलाने के दो सबसे ताकतवर मंत्र हैं. गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र. प्रतिदिन गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का 31 बार जाप करें और गायत्री मां और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें.
तांबे के बर्तन में गुड़ लेकर सुबह सूर्य भगवान को अर्पित करें. सूर्योदय के एक घंटे के भीतर अर्घ्य दें. जल अर्पित करते वक्त 11 बार ‘ऊं हीं सूर्याय नम:’ का जाप करें.
शनिवार के दिन कौवे को उबला हुआ चावल खिलाएं. कौवा शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ज्योतिष में शनि करियर पर शासन करता है. कौवे को खिलाने से शनि शांत होते हैं.
भगवान गणेश को विघ्न विनाशक कहा जाता है. अगर करियर में किसी भी तरह की समस्याएं आ रही हों तो उनके बीज मंत्र से लाभ मिलेगा. भगवान गणेश जी से करियर की बाधाएं दूर करवाना चाहते हैं तो एक अच्छा मंत्र है- ऊं गण गणपतये नम:.
बिजनेस या किसी विशेष काम में सफलता के लिए- एक नींबू को लें और उसके 4 फांके करें. इसे दाएं हाथ में लें और पूरी भक्ति के साथ 21 बार ऊं श्री हनुमते: नम: का जाप करें. जब जाप पूरा हो जाए तो नींबू को अपने पॉकेट या पर्स में रख लें. आपका बिजनेस बढ़ेगा. अगर आप नौकरीपेशा है तो आपको अच्छे मौके मिलेंगे. अगर आप किसी जरूरी काम के लिए जा रहे हैं तो यह उपाय करें, सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
करियर में सफल होना बहुत जरूरी है. एक सफल जिंदगी के लिए अच्छा करियर बहुत जरूरी है. अगर आप अपनी नौकरी में संतुष्ट हैं और बिजनेस में पर्याप्त तरक्की कर चुके हैं तो आपकी जिंदगी के अन्य उद्देश्यों की भी पूर्ति आसानी से होगी. लेकिन कई बार जिंदगी इतनी आसान नहीं होती है और करियर में कई बार उतार-चढ़ाव आने लगते हैं. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपका करियर हिचकोले खा रहा है तो आप ये उपाय कर सकते शनि से प्रभावित लोगों के लिए हनुमानजी व पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाने से जीवन की हर अड़चन दूर होती है. खासकर करियर की उलझनें कम होती है. शनिवार के दिन हनुमान मंदिर व पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाने से शनि के नकारात्मक प्रभाव से शांति मिलती है.
सफल करियर के लिए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें और रविवार के दिन सूर्य की उपासना करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है.