गंगा गौरव रत्न सम्मान समारोह में सम्मानित हुए : दादा गुरु शिव दयाल गिरि

हरिद्वार : सन् 1916 में अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध चलाए गए “अविच्छिन्न धारा आंदोलन ” के 101वीं वर्षगाँठ पर
श्री गंगा सभा हरिद्वार द्वारा आयोजित ” गंगा गौरव रत्न समारोह” में दादा गुरुजी “श्री शिव दयाल गिरि जी” का सम्मान  किया गया

महामना मदन मोहन मालवीय जी की मैत्री के सहयोग से इस आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया एवं सभी हरिद्वार वासियों को सफलता भी मिली थी

मंच पर सम्मानित करते हुए  श्रीधर मालवीय ज, सुपौत्र श्री मदन मोहन मालवीय जी (पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय), रमेश पोखरियाल निशंक (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड), आचार्य बालकृष्ण जी (पीठेश्वर, पतंजली योगपीठ), आदेश चौहान जी ( वर्तमान विधायक )
कृष्ण कुमार ठेकेदार जी (सभापति, श्री गंगा सभा),  राम कुमार मिश्रा जी (महामंत्री, श्री गंगा सभा),

पुरुषोत्तम शर्मा गांधीवादी जी(अध्यक्ष, श्रीगंगा सभा)  आदि उपस्तिथ रहे

इस अवसर पर महंत अनिल गिरी ने कहा  यह सम्माननीय एवं गर्व का क्षण मेरे, मेरे परिवार तथा मेरे मित्रों व समस्त हरिद्वार वासियों के लिए एक अविस्मरणीय क्षण है । इसके लिए ईश्वर का एवं माँ गंगा का अत्यंत आभारी रहूँगा