गन्ने की ट्रॉली के नीचे दबकर मौत
नारसन: मोहम्मदपुर पावर हाउस के पास के पास गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मूंगफली विक्रेता की मौत हो गई। करीब आधे घंटे बाद शव को ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से निकाला जा सका। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए घंटों तक शव को सड़क से नहीं उठाने दिया। इससे घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। देर शाम पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद ही यातायात सुचारू हो सका।
नारसन क्षेत्र के ब्रह्मपुर जट गांव में लिब्बरहेड़ी की उत्तम चीनी मिल का गन्ना सेंटर है। रविवार की शाम को गन्ना सेंटर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादकर चीनी मिल में भेजा जा रहा था। जैसे ही यह ट्रैक्टर ट्रॉली मोहम्मदपुर पावर हाउस के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सड़क किनारे मूंगफली बेच रहे शीशपाल उम्र 50 साल पुत्र बुलचंद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। आननफानन ग्रामीणों ने गन्ने के नीचे दबे मूंगफली विक्रेता को निकालने का प्रयास करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से युद्धस्तर पर गन्ना हटाने का काम शुरू किया। इसी बीच क्रेन को भी मौके पर बुलाया गया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से शव गन्ने लदी ट्रॉली के नीचे से निकाला जा सका। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीण जमकर नारेबाजी करते रहे। इससे सड़क पर जाम लग गया। चौकी इंचार्ज मदन मोहन भट्ट ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद ही जाम खुल सका।