गुजरात : इशरत एनकाउंटर केस में IPS पांडेय CBI कोर्ट से बरी
इशरत जहां एनकाउंटर केस में गुजरात के आईपीएस अधिकारी पीपी पांडेय को बड़ी राहत मिली है. अहमदाबाद की सीबीआई कोर्ट ने पीपी पांडेय को इशरत जहां एन्काउन्टर मामले में डिस्चार्ज कर दिया है. इस मामले में गुजरात सरकार ने पीपी पांडेय को बचाया. गुजरात सरकार द्वारा केस चलाने की इजाजत नहीं मिलने के बाद और पीपी पांडेय की इस दलील कि सभी गवाह के बयान एक दूसरे के खिलाफ हैं को कोर्ट ने मान लिया है. इस वजह से कोर्ट ने इशरत जहां एनकाउंटर केस के सभी आरोपों से पीपी पांडेय को मुक्त कर दिया.