गुजरात ब्लास्ट २००८ का आरोपी आतंकी
राजधानी दिल्ली से आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के कुख्यात आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस और एनआईए की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद इसे गाजीपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए इस आतंकी का नाम अब्दुल सुभान कुरैशी बताया जा रहा है. अब्दुल सुभान कुरैशी को भारत का ओसामा बिन लादेन कहा जाता है यह इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी से जुड़ा है. यह मोस्ट वांटेड आतंकी देश में दहशत फैलाने की कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है.आतंकी अब्दुल कुरैशी दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु में हुए ब्लास्ट में शामिल था. कुरैशी साल 2006 में मुंबई में ट्रेन में हुए ब्लास्ट का भी संदिग्ध माना जाता है. अब्दुल सुभान कुरैशी साल 2008 में गुजरात में हुए सीरियल धमाकों का मास्टर माइंड बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस आतंकी की गिरफ्तारी पर कहा है कि, यह आतंकी इंडियन मुजाहिद्दीन का फाउंडर रहा है और दोबारा से अपने आतंकी संगठन को भारत में खड़ा करने की फिराक में था. यूपी महाराष्ट्र कर्नाटक में आईएम को सक्रिय कर रहा था. 2008 में आतंकी सुभान गुजरात भाग गया था और यहां इसने रियाज भटकल के साथ धमाकों की साजिश रची थी. आतंकी सुभान पर कई राज्यों की पुलिस की नजर थी.