गुजरात में अमित शाह की पतंग कटी
रविवार को मकर संक्रांति (उत्तरायण पर्व) पर्व मनाया गया। इस मौके पर अमित शाह ने लोगों के साथ गुजरात में आधे घंटे तक पतंगबाजी की। हालांकि, उनकी पहली ही पतंग को किसी ने काट डाला। बीजेपी प्रेसिडेंट ने लोगों को संक्रांति की बधाई दी।
बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह अहमदाबाद के नाराणपुरा के अंकुर चौराहे के पास 5 मंजिला बिल्डिंग की छत पर पहुंचे और पतंगबाजी की। इस दौरान उनकी पतंग को किसी ने उड़ते ही काट डाला। इसके बाद शाह ने दूसरी पतंग उड़ाई।
– शाह के साथ गुजरात के राजस्व मंत्री कौशिक पटेल और स्थानीय मेयर गौतम शाह भी मौजूद थे। इसके बाद शाह परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ मंदिर गए और यहां पूजा-अर्चना की।
– वहीं, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने भी अहमदाबाद के मणिनगर इलाके में पत्नी अंजलि बेन के साथ पतंगबाजी की। उन्होंने कहा कि राज्य में आज विकास भी पतंग की तरह ऊंचाई पर है और आगे नई ऊंचाई को छुएगा।