गुरुकुल विश्वविद्यालय को मिली बड़ी सफलता उत्तर भारत का  ईटीआई प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा

हरिद्वार।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। सफलता यह है कि भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ‘‘युवा कार्यक्रम विभाग’’ द्वारा उत्तर भारत की विश्वविद्यालयों में से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को अनुभवजन्य प्रशिक्षण संस्थान (Empanelled Training Institute-ETI) का प्रशिक्षण केन्द्र संचालित करने हेतु अनुमति दी गयी है। पूरे भारतवर्ष में मात्र सात (07) ETI सेंटर खोले गए है, उनमें से उत्तर भारत का ETI सेंटर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को मिला है। इस सेंटर के माध्यम से उत्तराखण्ड के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और इण्टर कालेज के एन.एस.एस. के परियोजना अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि विश्वविद्यालय को वेद, संस्कृत और दर्शन के नाम से जाना जाता था, मगर अब गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को एनएसएस के क्षेत्र में भी अलग से पहचाना जाएगा। यहां पर समय-समय पर एन.एस.एस. के समन्वयक, परियोजना अधिकारी और सहायक परियोजना अधिकारियों की एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. दिनेश भट्ट ने कहा कि यह ETI सेंटर युवाओं के साथ-साथ अध्यापकों को भी समुदाय कार्य से जोड़ने का काम करेगा। प्रसार के क्षेत्र में जनसंख्या शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, सामुदायिक शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान और सामाजिक पहलुओं से जुड़े हुए अभियान भी प्रशिक्षण के मुख्य हिस्सें होंगे। ETI सेंटर के अध्यक्ष प्रो. पंकज मदान ने कहा कि यह ETI सेंटर शिक्षा संकाय के अन्तर्गत काम करेगा। क्योंकि जिन पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा उन पहलुओं पर शिक्षा संकाय के अन्तर्गत संचालित आजीवन शिक्षा विभाग प्रसार कार्यक्रमों के अन्तर्गत समुदाय स्तर पर पूर्व से ही कार्य कर रहा है। ETI सेंटर को निखारने का काम यहां के अध्यापक और शोध छात्र करेंगे। इस सेंटर में समुदाय से जुड़ी हुई समस्याओं को जनसहभागिता का हिस्सा बनाने का काम किया जाएगा।
ETI सेंटर के समन्वयक डा. मौहर सिंह मीणा ने कहा कि 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2019 तक अनुस्थापन कार्यक्रम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के सभागार में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक डा. अशोक श्रोती होंगे। हरिद्वार के एस.एस.पी. एवं उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा सुनील जोशी विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री करेंगे। इस कार्यक्रम में संयोजक के रूप में प्रो दिनेश चन्द्र भट्ट होंगे। इसके साथ ही सेंटर के संयोजन के लिए मृदुला जोशी, डा दुर्गेश त्यागी अपनी सहभागिता निभायेंगे। ETI सेंटर विश्वविद्यालय को मिलने पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. अम्बुज शर्मा, आइ.क्यू.ए.सी. के निदेशक प्रो. श्रवण कुमार शर्मा, प्रो. ज्ञानचन्द रावल, पीसी जोशी, सोमदेव शतांशु, ब्रह्मदेव, नवनीत, दिनेश चन्द्र शास्त्री, मनुदेव, श्वेतांक आर्य, राकेश शर्मा, प्रभात कुमार, वीके सिंह, देवेन्द्र कुमार गुप्ता रमेश चन्द, दीपक आनन्द, दीपक वर्मा, दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार, विजेन्द्र सिंह, प्रकाश चन्द तिवारी, द्विजेन्द्र पन्त, राजीव त्यागी, डॉ॰ पंकज कौशिक, हेमंत सिंह नेगी  इत्यादि ने एन.एस.एस. के समन्वयक मौहर सिंह मीणा को बधाई दी है।