ग्राम प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन

आज तहसील में सभी ग्राम प्रधानो ने एस डी एम तहसीलदार और आई एस अपुर्वा पांडे को विभाजित 19 से संबंधित अधिकारियों को प्रधान संगठनो ने ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में सभी प्रधानो ने मांग करी की 22 मार्च 2020 से लॉक डाउन के चलते अभी तक ग्राम पंचायतो में जो भी कार्य किया गया है वह सब कार्य वह अपने माध्यम से किया गया है | सरकार द्वारा अभी तक कोई सुविधा पंचायतो को नहीं मिल पा रही है |

क्वारंटीन में रह रहे लोगो का परीक्षण भी नहीं हो पा रहा है प्रधान अपने खर्च एवम सहयोगियों के माध्यम से कार्य कर पा रहे है |
इसके बाद भी समाज में गलत अफवाये फैलाई जा रही है, और भी कई अन्य विषयों को ले कर सभी ग्राम प्रधानो ने ज्ञापन दिया है।

जिनमें आई एस अधिकारी अधिकारी पूर्णवा पांडे जी ने अस्वासन दिया की ग्राम प्रधानो की सभी विषयों पर विचारमल रहा है और शासन तक आप सभी ग्राम प्रधानो की बात जरुर पहुंचाई  जाएगी और गलत अफवाह फैलाने वाले लोगो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जो लोग सक्षम हैं यदि घर पर व्यवस्था है तो वह घर पर ही होम क्वारंटीन होगा, और जिनकी व्यवस्था नहीं है उन्हें क्वारंटीन केंद्र पर ही रखा जाएगा।

नितिन डिमरी