घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

 

हरिद्वार।

मां गंगा जागृति सेवा दल ने स्वच्छता अभियान जटवाड़ा मैं  विभिन्न घाटों पर चलाया गया जिसमें विभिन्न नए  स्वयंसेवीयो ने भाग लिया. आज के अभियान के दौरान स्वयंसेवीयो ने गंगा नदी में उतर कर रेलिनिंगो में फंसे कपड़े पॉलिथीन एवं पूजा का इत्यादि समान बाहर निकाला एवं वहां पर मौजूद लोगों को G4 का महत्व बताया एवं जन जागरूकता फैलाने की अपील की । टीम के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक नयी पहल की शुरुवात की  इसमें लोगों को अभियान मे  समाज से जुड़े विभिन्न तत्वों की जानकारी दी गई एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नों का आदान प्रदान किया गया‌। टीम के अध्यक्ष अजय जोशी एवं राधिका गिरी ने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता को अपना परम धर्म मानना चाहिए एवं अधिक से अधिक लोगों तक जन जागरूकता को जन चेतना के रूप में फैलाना चाहिए। अमित मुल्तानिया अंकुश  ने कहा कि जिस तरह से G4 मां गंगा जागृति सेवा दल द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है एवं सभी लोगों को इसे देखते हुए जागरूकता होना चाहिए। अभियान में जिला प्रवक्ता अनुज अंथवाल,  पंकज, मोहित कश्यप, करण प्रजापति, निखिल, अनुज, मोनू, सन्नी, आकाश, रोहित, साहिल, विशाल, राहुल कुमार, हरदीप, अमित कश्यप, अजय सोढी, पवन प्रजापति, सौरभ, जितेन्द्र तोमर, कमल उनियाल, नानू,  अंकित, अरुण, विवेक चौहान, चिराग चौहान, पारस गुप्ता, वंश, नुकुल,  युवराज, ऋतिक, मोहित, शिवम,  शालू गिरी, खुशी आदि मौजूद रहे।