घाट सफाई के साथ कि वॉल पेंटिंग


हरिद्वार।
मां गंगा जागृति सेवा दल का 70 वा स्वच्छता जागरूकता अभियान ओम पुल घाट पर चलाया गया जिस में सेवकों ने घाट की सफाई के साथ-साथ वॉल पेंटिंग कर वहां पर तरह-तरह के स्लोगन लिखे तथा वहां नहा रहे यात्रियों को गंदगी ना करने की सलाह दी और उन्हें मां गंगा की महत्वता समझाते हुए उन्हें जागरूक किया टीम वॉल पेंटिंग के माध्यम से आने वाले सैकड़ों यात्रियों को तीर्थ नगरी की मर्यादा से अवगत कराना है टीम के अध्यक्ष अजय जोशी तथा प्रचार प्रमुख कमल शर्मा ने कहा कि घाटो की दीवारों पर वॉल पेंटिंग करके हमारी टीम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को एक नया रूप देकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है आने वाले यात्रियों को गंदगी करने से रोकने के लिए वॉल पेंटिंग एक महत्वपूर्ण माध्यम रहेगी टीम के मंत्री अमित कश्यप तथा शालू गिरी ने कहा कि वॉल पेंटिंग कर हम विश्व धरोहर हरिद्वार को स्वच्छ बनाने में एक छोटा सा योगदान दे रहे हैं हमारे द्वारा बनाई गई वॉल पेंटिंग आने वाले समय में हमारे भारत ही नहीं अपितु विश्व भर से आने वाले यात्रियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगी हमारा मकसद सफाई के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है

आज के अभियान में मुख्य रूप से अजय जोशी ,कमल शर्मा, अनुज अंथवाल ,राजू कश्यप, अमित कश्यप ,जिवेंद्र तोमर, अजय सोदी, अमित मुल्तानिया, अंकुश ,कमल उनियाल , अमन ,अरुण सैनी, शालू, राधिका,अमन धीमान, सौरभ, कोकीन राणा, शाहिल, सुमित, खुशी, सनी,राहुल, हरदीप तोमर, शयप, अक्षित, करण प्रजापति, सागर, इक्का, सौरव, कार्तिक दिवाकर आदि रहे।

One thought on “घाट सफाई के साथ कि वॉल पेंटिंग

Comments are closed.