घुटने में दर्द से आहत उमा भारती: एम्स में भर्ती
केंद्रीय पेय जल और स्वच्छता मंत्री उमा भारती को घुटने में गंभीर दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।
भारती के एक करीबी सहायक ने बताया, ‘वह पिछले कुछ सालों से घुटने की बीमारी से पीड़ित हैं। कल शाम यह दर्द उनके लिए असहनीय हो गया जिसके बाद कल रात उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।’
भारती का इलाज अस्पताल के नये निजी वार्ड में चल रहा है। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘उनकी हालत स्थिर है और आवश्यक देखभाल की जा रही है।’