चंद्र ग्रहण का सही समय और मुहूर्त?
31 जनवरी 2018 को साल का पहला चंद्र ग्रहण पड़ने वाला है, लेकिन ग्रहण के समय और मुहूर्त को लेकर लोगों में असमंजस का माहौल है। जबकि दूसरा चंद्र ग्रहण 27-28 जुलाई 2018 में होगा। ज्योतिष के अनुसार, यह ग्रहण कर्क राशि और आश्लेषा नक्षत्र में होगा। यह चंद्र ग्रहण भारत वर्ष में दृश्य होगा इसलिए धार्मिक सूतक मान्य होगा। ग्रहण के मौके पर दान करने के लिए सबसे उत्तम समय वह माना गया है जब चंद्र ग्रहण का मोक्ष काल समाप्त हो जाता है। यानी ग्रहण समाप्त होने के बाद दान करना चाहिए।इस नियम के अनुसार 31 जनवरी की रात 8 बजकर 41 मिनट 11 सेकंड के बाद स्नान करके दान करना उत्तम फलदायी रहेगा।
एक नजर में चन्द्र ग्रहण का समय
ग्रहण का स्पर्श कालः- शाम 5 बजकर 18 मिनट 27 सेकंड
खग्रास आरंभः- शाम 6 बजकर 21 मिनट 47 सेकंड
ग्रहण मध्यः शाम 6 बजकर 59 मिनट 50 सेकंड
खग्रास समाप्तः शाम 7 बजकर 37 मिनट 51 सेकंड
ग्रहण मोक्षः रात 8 बजकर 41 मिनट 11 सेकंड