चार वर्ष पूर्व टूटे पुल की नही ली कोई सुध, ग्रामीण परेशान

राजीव शास्त्री

हरिद्वार

विकासखंड बहादराबाद के एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला पथरी रोह बरसाती नदी पर बना एकमात्र पुल वर्षों से अपने विकास की बांट जोह रहा है।विकासखंड बहादराबाद की भगतंपुर आबिद पुर ग्राम पंचायत के डाँड़ी गांव के पास पथरी रोह बरसाती नदी पर बना पुल लगभग चार वर्ष पूर्व आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका आज तक पुनर्निर्माण नहीं हो सका है ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने पुल के पुनर्निर्माण के लिए प्रयास नहीं किया विधायक से लेकर सांसद,मुख्यमंत्री तक क्षेत्र वासियों द्वारा गुहार लगाई जा चुकि है किंतु आज तक किसी ने भी इस पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा,धनपुरा,अम्बुवाला,सुकरासा,झाबरी,पथरी, सुभासगढ़ सहित दर्जनों गांवों को विकासखंड मुख्यालय बहादराबाद से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है जिस पर यह पुल बना है इसके क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को कई किलोमीटर अतिरिक्त का चक्कर लगाकर आना पड़ रहा है जिससे आर्थिक नुकसान व समय की बर्बादी भी हो रही है।वहीं क्षेत्र के कुछ युवा ग्रामीण दुपहिया वाहनों द्वारा अपनी जान जोखिम में डाल कर क्षतिग्रस्त पुल से गुजर रहे हैं अनेकों बार हादसे भी हो चुके संतुलन ख़राब हो जाने दुपहिया वाहन चालक वाहन सहित पुल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।बार बार अपनी समस्या को लेकर शासन प्रशासन के चक्कर काटते काटते ग्रामीणों को हर बार निराशा हाथ लगने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि शायद शासन प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद किसी बड़ा हादसा होने के बाद ही खुलेगी।