चैंपियंस के वेपंस के लाइसेंसो की होगी जांच: एसएसपी
हरिद्वार।
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह के कई पिस्टल व कार्बाइन के साथ शराब पीते हुए जश्न की वायरल हो रही वीडियो क्लिप की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी तक भी पहुंच गई। इस बारे में पूछे जाने पर एसएसपी ने कहा कि यह जांच का विषय है कि यह वीडियो कब की और कहां की है। उन्होंने कहा कि सामान्यतः एक व्यक्ति को अधिकतम 3 वेपंस के लाइसेंस मिल सकते हैं। कार्बाइन के लाइसेंस पर भी उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार कार्बाइन का लाइसेंस भी मिल सकता है। लेकिन इस विषय में जांच कराई जा रही है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कितनी लाइसेंस के वेपन्स और कहां से जारी हैं। कार्बाइन के लाइसेंस के बारे में भी विशेष रूप से जांच कराई जा रही है। खानपुर थाना प्रभारी को जल्द से जल्द इस विषय में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। एसएसपी ने कहा कि रिपोर्ट जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई के विषय में कुछ कहा या किया जा सकता है।