जनरल के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, परमाणु हमले की दी धमकी
भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने शनिवार को पलटवार करते हुए परमाणु हमले की धमकी दी है. विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय सेना प्रमुख का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है, ये परमाणु हमले को निमंत्रण देने वाली बात है. अगर वे (भारत) ऐसा चाहते हैं तो हम भी इसके लिए तैयार हैं. इंशाअल्लाह… जल्द ही सेना प्रमुख की गलतफहमी दूर हो जाएगी.’
भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने भी ट्वीट कर कहा है, ‘हम इस मामले को हल्के में नहीं लेंगे. वे पाकिस्तान को लेकर गलत आंकलन न करें. भारतीय सेना की ओर से धमकी और गैर जिम्मेदाराना बयान ये साबित करता है कि वे डरे हुए हैं. पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में सक्षम है.’