जम्मूः13 घंटे का ऑपरेशन एक जे .सी. ओ . शहीद, 6 जख्मी

जम्मू कश्मीर : सुंजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में 1जेसीओ शहीद हो गए हैं, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को सुंजवां में चल रहे ऑपरेशन और हालिया स्थिति के बारे में जानकारी दी है. अब इस ऑपरेशन में वायु सेना भी शामिल हो गई है. ऑपरेशन के लिए उधमपुर से पैरा कमांडो बुला लिए गए हैं. ऑपरेशन पिछले सात घंटे से जारी है. हमले के चलते कश्मीर से लेकर दिल्ली तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चौकसी और बढ़ा दी गई है.

इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से बात की है. डीजीपी एसपी वैद्य ने आतंकी हमले के बारे में गृहमंत्री को पूरी जानकारी दी है. गृह मंत्रालय पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. आतंकियों के खात्मे के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है. गृहमंत्री ने कहा है कि हमारे सैनिक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.