जानिए वैवाहिक वेबसाइट के इस्तेमाल में क्या रखे सावधानी
आज के इस बदलते युग में विवाह संबंध के लिए रिश्ते देखना बहुत मुश्किल हो गया है हर कोई अपने आप में इतना मशरूफ हो गया है कि इन चीजों के लिए समय ही नहीं मिलता ।
हाल ही के कुछ वर्ष पहले हमारे बुजुर्ग हमारे रिश्तेदार हमारे परिचय वाले ऐसे शुभ कार्य में अपना योगदान देते थे । लेकिन बदलते समाज के तौर-तरीकों में यह सब पीछे होता जा रहा है । अब तो यह आलम है कि कौन रिश्ता देखें कौन विवाह संबंध कराएं । यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है ।
आज इंटरनेट लगभग सभी का हमदम साथी हैं । ऐसी ही समस्याओं से निबटने के लिए कुछ वैवाहिक वेबसाइट आजकल अपने पैर पसार रही हैं। ऐसे में कुछ सावधानी बरतनी चाहिए ।
हमेशा पंजीकृत वेबसाइट का प्रयोग करें ।
लोगों अथवा मित्रों से वेबसाइट के बारे में जानकारी लेकर वेबसाइट के पूर्ववृत्त की जांच कर लें ।
कभी-कभी धोखेबाज़ धोखा देने के लिए प्रमुख वैवाहिक वेबसाइटों पर अपना झूठा प्रोफाइल बना लेते हैं । ऐसे प्रोफाइल डालने वाले वेबसाइटों की गोपनीयता नीति को पढ़ लें ।
यदि राशि हस्तांतरित करने की कोई मांग आए तो मांग करने वाली व्यक्ति की प्रामाणिकता की पुन: जांच कर लें ।
प्रोफाइल भेजने वाले व्यक्ति के प्रासंगिक सरकारी दस्तावेज़, जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड, वोटर आईडी आदि, जिनकी इलैक्ट्रॉनिकली जांच की जा सकती है, की जांच करके उसकी पहचान और पते की जांच कर लें तथा वैवाहिक वेबसाइट पर संबंधित पक्ष द्वारा दिए गए आवासीय पते पर स्वयं जाकर/किसी को भेज कर देख लें ।
संबंधित व्यक्ति के प्रासंगिक दस्तावेज़/प्रमाण पत्र की जांच करके अथवा कार्य के घंटों के दौरान उसके कार्यस्थल पर फोन करके/वहां का दौरा करके उसकी शैक्षणिक अर्हताएं/कार्य की प्रकृति का पता लगा लें । यह कार्य उसके कार्यालय में फोन करके अथवा वहां अचानक दौरा करके किया जा सकता है । यदि कार्यालय नज़दीक है तो यह पता लगाने के लिए कुछ समय वहां बिताएं कि वह व्यक्ति वहां कार्य करता है या नहीं । यदि सारी बातें मैच कर जाती हैं तो उसे फोन करें। उससे बात करने से भी कुछ चीज़ें साफ हो जाएंगी ।
संबंधित व्यक्ति के बारे में पूछताछ के लिए मित्र या सगे-संबंधी अच्छा विकल्प हो सकते हैं ।
यदि व्यक्ति अप्रवासी भारतीय है तो : ऐसे मामले में संबंधित व्यक्ति की वास्तविकता का पता लगाना कठिन है । इसके लिए पूरी छानबीन की जानी चाहिए । इस संबंध में विदेशी भारतीय मामले प्रभाग के दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जाए ।