जानें, फरवरी माह में किन राशियों की होगी चांदी: जानें ?
मेष : 15 तारीख के बाद आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती हैं तथा कामकाज के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना इस माह में बन रही है गाड़ी, घर इत्यादि के लिए अच्छा नहीं है. शत्रु पक्ष आपका कमजोर होगा. दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं तथा स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है आर्थिक दृष्टि से यह माह बेहतर होने का संकेत देता है क्योंकि मंगल वृश्चिक राशि में संचरण कर रहा है जो आर्थिक दृष्टि से अच्छा है.
वृषभ-भाग्य उन्नति के लिए यह माह सामान्य रहेगा. जितना लगन और मेहनत के साथ आप काम करेंगे, उसके अनुसार आपको कामयाबी थोड़ा कम मिलेगी.इस महीने प्रोफेशनल मोर्चे पर आपका फोकस अधिक रहेगा.
मिथुन-महीने की शुरुआत में धनलाभ की संभावना भी प्रबल है. आपके कार्यों का फल मिलने की संभावना है. अविवाहित लोगों के लिए विवाह हेतु उत्तम समय है. अधिकांश समय आपको आलस और सुस्ती बनी रहेगी. मकान-वाहन में रिपेयरिंग पर खर्च होगा. मन में बैचेनी और अशांति का अनुभव करेंगे.
कर्क-इस महीने प्रेम संबंधों में आगे ना बढ़ें तो अच्छा है. यदि पहले से ही प्रेम संबंध में हों तो व्यवहार में सतर्कता रखें. आपको व्यापार-धंधे में आशा के अनुरूप सफलता मिलेगी. आमदनी बढ़ेगी. आप उत्साह का अनुभव करेंगे. लक्ष्मीदेवी की कृपा से आमदनी में वृद्धि होगी.
सिंह-शुरुआती चरण में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. शेयर और जमीन-संपत्ति में आप निवेश करेंगे. अनुचित कार्य से दूर रहें अन्यथा आपके लिए भविष्य में नुकसानदायक साबित हो सकता है. नौकरी में पदोन्नति और सफलता प्राप्त हो सकती है. अपने व्यापार के लिए लिया गया निर्णय आपको आर्थिक लाभ प्राप्त कराएगा. आपके कार्य की प्रशंसा तो होगी परंतु आर्थिक लाभ अपेक्षा के अनुसार नहीं मिलेगा.
कन्या-महीने के पहले सप्ताह में आप प्रेमसंबंधों में भारी उथल-पुथल का सामना करेंगे. जीवन में अचानक आयी हुई परेशानी से आप दुःखी रहेंगे. हालांकि दूसरा सप्ताह पूरा होने तक संबंधों को लेकर आप लगभग स्पष्ट हो जाएंगे. इस समय आपको पैसा कमाने का पूरा मौका मिलेगा. आप व्यापार-धंधे में व्यस्त रहेंगे और व्यवसाय में लाभ भी प्राप्त करेंगे.
तुला-काम का खूब दबाव रहेगा तो भी काम आप पर हावी नहीं होगा. आर्थिक मोर्चे पर मध्यम चरण होने से खर्च को नियंत्रण में रखकर आप आर्थिक जवाबदारियों को संतुलित कर सकेंगे. कार्य स्थल पर आपके विचारों का सम्मान होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. जीवन की मुश्किलों का आप दृढ़ता से सामना करेंगे. किसी परिवारजन और मित्र के विषय में शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
वृश्चिक-इस महीने के शुरूआती चरण में किसी शख्स के साथ मतभेद बढ़ेंगे. किसी व्यक्ति के साथ हुए मनमुटाव के कारण आपका मन अशांत रहेगा. सरकारी कार्य में विजय प्राप्त करेंगे. कानूनी और टेक्स से संबंधित कार्य भी सुलझा सकेंगे. किसी प्रभावशाली व्यक्ति की पहचान आपके लिए लाभदायी रहेगी.
धनु-इस समय दूसरों के भरोसे रहकर किए गए आर्थिक लेनदेन में कोई बड़ी आर्थिक हानि न हो जाए, इसका ध्यान रखें. संपत्ति के विवाद में परिस्थिति आपके पक्ष में रहेगी. दान-पुण्य के कार्यों में आप व्यस्त रहेंगे.
मकर-वर्तमान समय में ग्रहों की स्थिति देख कर प्रेमप्रसंग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. तारीख 6, 7 के दिन आपको प्रोफेशनल क्षेत्रों में लाभ होगा परंतु इस समय अचानक आपकी जवाबदारी अथवा कामकाज में अप्रत्याशित फेरबदल हो सकता है
कुंभ-इस महीने के प्रारंभिक चरण में धार्मिक कार्य से आपको लाभ होगा. आप इस समय ज्यादा भावुक रहेंगे और उसका लाभ दूसरे लोग उठाएंगे. महीने के अंत में सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेगा जिससे आपके स्वभाव में अहं भाव की वृद्धि होगी तथा सत्ता प्राप्त करने की इच्छा प्रबल होगी.
मीन-महीने के आरंभ में ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है इसलिए यदि आप उत्साह और आवेश को सृजनात्मक दिशा में मोड़ देंगे तो आपका काम हो जाएगा.आप वास्तव में बढ़िया शुरुआत करना चाहते हैं यह बढ़िया बात है. इसके साथ स्वयं पर नियंत्रण करके धैर्य से काम लेना पड़ेगा. अधूरे कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से पहले पूरा करना पड़ेगा