जाने कैसे धर्म नगरी में फल फूल रहा नशे का कारोबार
अनिल बिष्ट
शहर में स्मैक नशा तस्कर सक्रिय!
======================
हरिद्वार। इन दिनों शहर में घातक नशीले पदार्थ स्मैक का अवैध रूप से धंधा करने वाले नशा तस्कर खासा सक्रिय हैं। कनखल क्षेत्र में भी स्मैक तस्करों के द्वारा स्मैक को छोटी-छोटी पुडियाओं में पैक कर नशेडियों को सौ-सौ रुपए में बेचा जा रहा है। सूत्रों कि मानें तो स्मैक तस्करी से लेकर स्मैक का नशा करने वालों में अधिकांश क्षेत्र का युवा वर्ग शामिल हैं। इतना ही नहीं धीरे -धीरे यह नशा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा हैं। हाल ही में इसी संबंध ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने भी मौहल्ले में स्मैक बेचे जाने की शिकायत पुलिस से की थी। मगर आलम यह हैं कि तमाम शिकयतों के बावजूद पुलिस क्षेत्र में हो रही स्मैक तस्करी पर कारवाई को लेकर संजीदा नहीं हैं। जिसके चलते स्मैक तस्करों के हौंसले बुलन्दी पर हैं। इन तस्करों के पर अंकुश लगाने के स्थान पर खाकी बाहर – बाहर से ही मामला रफा- दफा कर अपनी ड्यूटी से इतिश्री कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार आज सती घाट के समीप पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक स्मैकची दबोचा था। लेकिन कारवाई करने के बजेह उसे मात्र चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।