जाने क्यों कराया भाइयो ने अपनी बहन और बहनोई पर जानलेवा हमला
राजीव शास्त्री
बहादराबाद।
सिडकुल में एक माह पूर्व एक सिक्योरिटी दम्पति पर हमला पत्नी के भाइयों ने कराया था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हमलावरो को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को सिडकुल थाने में खुलासा करते हुए एएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया की 7 मार्च की रात को सिक्योरिटी गार्ड और उसकी पत्नी पर हथियार बन्द बदमाशों ने जान लेवा हमला कर दिया था ।
मेरठ निवासी सिक्योरिटी गार्ड मांगेराम और उसकी पत्नी मोनिका को कई गोली लगने से दम्पति गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें मोके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया था।
घटना को अंजाम देने वाले 2 बदमाशो अंकुश गोस्वामी पुत्र यशवीर गोस्वामी निवासी ग्राम खासपुर थाना चांदीनगर बागपत और सूरज पुत्र रामफल निवासी चांदीनगर बागपत उप्र को सिडकुल पुलिस ने बहादराबाद तिराहे के पास से गिरफ्तार किया पूछताछ में दोनों यूवको ने बताया कि उन्हें मांगेराम के साले गौरव त्यागी ने उसके जीजा ओर बहन को मारने के लिए मोटी रकम देने का का वायदा किया। गौरव त्यागी ने ऊन्हे बताया कि उनकी बहन ने बिना घर वालो की मर्जी से दूसरी बिरादरी में शादी कर ली है। जिसे उसके घर वाले पचा नही पा रहे है। फिर घटना वाले दिन गौरव और उसका छोटा भाई मोनू और एक अन्य युवक उन दोनों के साथ हैवल्स कम्पनी के आस पास खड़े हो गए। और जब मांगेराम हैवेल्स के सामने मोनिका को लेने आया और मोनिका मोटर साईकिल पर बैठ कर चली। , मोनू ओर अन्य युवक ने उन पर 5 -6 गोली चला दी। उसके बाद सभी लोग मोटरसाइकिल से वहां से फरार हो गए। एएसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त गौरव त्यागी , आशु त्यागी, मोनू त्यागी पुत्रगण रविदत्त निवासी गांव ललियाना थाना चांदीनगर जिला बागपत उप्र एक अन्य अज्ञात की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीवराज शर्मा, उप निरीक्षक मोहन कठैत, अमित भट्ट, इरशाद, सुभाष रावत, प्रेम सिंह, शिव कुमार, राजीव, दिनेश तोमर, रोहित, नरेंद्र राणा एसओजी प्रभारी राजीव चौहान, ओमकान्त भूषण, सुंदर लाल, विवेक यादव, पदम् सिंह शामिल थे।