जे डी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने लगाया विज्ञान प्रदर्शनी मेला

 

गोपीगंज नगर क्षेत्र के जौहरपुर गांव में स्थित जे डी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिसमें संदीप कुमार, चंद्र प्रकाश, राहुल, आनंद,अंशु,वेश, अरमान, श्रेया,अर्चिता, स्मृति, तेजस्विनी, राधिका समेत छात्रों ने भाग लिया और लाल किला, मस्जिद, सुप्रीम कोर्ट, सोलर एक्लिप्स, इंडिया गेट, चर्च,मंदिर समेत दर्जनभर मॉडलोंं को तैयार कर प्रदर्शनी में सजाया। विद्यालय के प्रबंधक श्याम जी यादव समेत अभिभावकों ने सभी बनाए गए मॉडलों का अवलोकन कर छात्रों की सराहना की इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य रामजी समेत विद्यालय के समस्त सहायक अध्यापक तथा अध्यापिकाएं एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।