झगड़ा करने से रोका तो की तोड़फोड़,सिडकुल का मामला

राजीव शास्त्री

सिडकुल थाना क्षेत्र के डैंसो चौक पर स्थित ढाबे पर खाने लेने को लेकर जमकर मारपीट हो गई मारपीट में ढाबा संचालक के बेटे और कारीगर को चोट आई है।घटना की सूचना किसी प्रत्यक्षदर्शी द्वारा पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुंची पुलिस को आता देख झगड़ा कर रहे हैं युवक भाग निकले ढाबा संचालक की तरफ से सिडकुल पुलिस को तहरीर दी गई है। शुक्रवार रात आइपी- 2 स्थित एक कंपनी के कर्मचारी डेंसो चौक पर स्थित एक ढाबे पर खाना लेने पहुंचे थे बताया जा रहा है कि शराब के नशे में दोनों युवक आपस में झगड़ पड़े जिस पर ढाबा संचालक ने युवकों को शांत कराने का प्रयास किया तो उल्टे दोनों युवक ढाबा संचालक पर बिगड़ गए आसपास के लोगों ने उस समय तो किसी तरह मामला शांत करा दिया लगभग 1 घंटे बाद दोनों युवक अपने 2 दर्जन से अधिक साथियों को लेकर लाठी डंडों और अन्य धार दार हथियारों से लैस होकर ढाबे पर पहुंचे और ढाबा संचालक व उसके बेटे और कारीगरों के साथ जमकर मारपीट की बताया जा रहा है कि युवकों ने मारपीट के दौरान ढाबे में रखे के दो काउंटर, फ्रीजर, पानी की टंकी,खाने का सामान आदि तोड़फोड़ कर फेंक दिया सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर सभी हमलावर वहां भाग खड़े हुए। पीड़ित वीरेंद्र चौहान ने थाने तहरीर देकर एक आरोपी अर्जुन को नामजद करते हुए उसके दो दर्जन अज्ञात साथियों के खिलाफ करवाई किये जाने मांग की।