झाड़ू फूंक के बहाने मौलवी ने की महिला से अश्लील हरकत

Rajeev shastri

बहादराबाद,सूचना क्रांति और आधुनिकता के इस दौर में हम भले ही चांद पर घर बसाने की सोच रहे हैं, हर दिन नए कीर्तिमान रच रहे हैं, लेकिन समाज का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी ऐसा है, जो अंधविश्वास और झूठी परंपराओं के जाल में फंसा हुआ है। ताज्जुब की बात यह है कि इन अंध-परंपराओं के भंवर मे बहुत बड़ा शिक्षित समाज भी है। हम बहुत-सी परंपराओं और अंधविश्वासों को बिना कुछ विचार किए ज्यों का त्यों स्वीकार किए जा रहे हैं। हम यह भी नहीं देख रहे हैं कि इन परंपराओं, अंधविश्वासों का कोई आधार, कोई अस्तित्व है भी, या नहीं। बिना सोचे समझे ही लोग ऐसे कॅप्टियों की बातों में आ कर अपना सब कुछ बर्बाद कर देते है।ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के गांव भारापुर में जहां झाड़फूंक के बहाने महिला के साथ एक मोलवी के द्वारा अश्लीन हरकत करने व जान से मारने की धमकी देने का प्रकाश में आया है।पीड़िता के पति ने मौलवी कुर्बान पर आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दी है महिला के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मोलवी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव भारापुर निवासी इसत्कार पुत्र मुमताज ने थाना में तहरीर देकर बताया कि  उसकी पत्नी  काफी दिनों से बीमार चल रही थी। उसके पति ने गांव के मोलवी कारी कुर्बान पुत्र जमील  को अपने घर बुलाया। और अपनी पत्नी को दिखाया।  जिसपर मोलवी कहने लगा कि उसकी पत्नी पर तुम्हारी माँ और भाभी ने जादू टोना कर रख्खा है। उसकी पत्नी को जादू टोना को झाड़फूंक के द्वारा ठीक कर दूँगा। जिसपर मोलवी उसके घर आठ दस बार आया और उसकी पत्नी को झाड़फूंक करते समय अश्लीन हरकते करना लगा जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो मोलवी ने इस सम्बन्ध में किसी को बताने पर  उसकी पत्नी और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। उसकी पत्नी डर गयी। 11 अप्रैल को  उसकी पत्नी ने  अपने पति को इस सम्बन्ध में जानकारी दी।  पीड़िता के पति इस्तकार ने थाना में मोलवी के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर  खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जाँच कर रही है।