टैलेंट हंट से होगा भा.ज.पा . से मुकाबला
कांग्रेस ने बीजेपी से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के प्लान के अनुरूप प्रगतिशील और विचारवान युवाओं को पार्टी का चेहरा बनाने की कवायद के लिए कांग्रेस ने युवा टैलेंट हंट शुरू किया है. इसके तहत टेलीविजन, सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर कांग्रेस तेजतर्रार युवा पेशेवरों और युवा नेताओं को तलाश करके प्रवक्ता के रूप में चयन करेगी.
इस साल कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसीलिए पहले कांग्रेस ने इन राज्यों पर फोकस किया है. 40 साल से कम उम्र के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं

कांग्रेस इन्हें युवा टैलेंट सर्च के जरिए केंद्रीय पैनल में भी शामिल करेगी. कांग्रेस का इस बात पर जोर ज्यादा है कि पैनलिस्ट भले ही कितना भी बड़ा प्रोफेशनल हो लेकिन उसका हिंदी बोलने का लहजा प्रभावशाली और उच्चारण साफ होना चाहिए. पार्टी युवाओं को चयन करने में इस बात का विशेष ख्याल रख रही है कि जिसे वो चुन रहे हैं वो बीजेपी और संघ से जुड़े न रहे हों.