ट्रेन की चपेट मे आने से यात्री की मौत। घंटो दर्द से तड़फता रहा ईश्वरचंद, नही पहुची 108 आपातकालीन सेवा
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर गवां चुका यात्री घंटों तक रेलवे स्टेशन पर पड़ा दर्द से तड़पता रहा लेकिन सूचना के घंटों बाद भी 108 आपातकालीन सेवा नहीं पहुंची जिस पर जीआरपी द्वारा निजी एंबुलेंस बुलाकर यात्री को सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया किंतु घायल यात्री ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ईश्वरचंद (40) पुत्र जगदीश सिंह निवासी गोपालगंज बिहार कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से पंजाब जा रहा था इसी दौरान लक्सर रेलवे स्टेशन पर वह पानी पीने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा इस बीच ट्रेन चल पड़ी जिस पर वह चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म से नीचे जा गिरा और ट्रेन की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए लेकिन ईश्वर चंद ने हिम्मत दिखाते हुए खुद के बारे में जहां पुलिस को जानकारी दी वहीं खुद को इलाज के लिए जल्दी भिजवाए जाने की गुहार भी पुलिस से लगाता रहा बताया गया कि जीआरपी द्वारा 108 आपातकालीन सेवा को कई बार फोन कर के मौके पर बुलाया गया लेकिन घंटों बाद भी 108 मौके पर नहीं पहुंची तथा ट्रेन की चपेट में आकर दोनों पैर गंवा चुका यात्री मौके पर ही दर्द से तड़पता रहा काफी देर बाद जीआरपी द्वारा 108 ना पहुंचने पर एक निजी एंबुलेंस बुलाकर घायल यात्री को सरकारी अस्पताल भिजवाया गया तथा जीआरपी द्वारा घायल व्यक्ति के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई वहीं लक्सर सामुदायिक केंद्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया मगर इसी दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।