ट्रेन से कट कर हाथी की मौत : डोईवाला

डोईवाला स्टेशन के कुछ दूर दिल्ली से देहरादून आ रही नंदादेवी देवी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हरिद्वार देहरादून रेल ट्रैक पर कांसरो के नजदीक हुई। ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई।

राजाजी पार्क अधिकारियों के मुताबिक सुबह के वक्त हाथियों का झुंड रेल ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में शिशु हाथी आ गया। घटना के बाद नंदादेवी देवी एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए रोका गया।