डिजिटल ज्ञान के प्रचार-प्रसार को आगे आएं युवा संकल्प महिला बाल विकास समिति

महिला सशक्तिकरण को डिजिटल माध्यम से लेकर संकल्प महिला बाल विकास समिति ने तकनीकी कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन सत्यम विहार ऋषिकेश रोड पर किया।

समिति का कहना है कि आज के बदलते आधुनिक युग में हमारा देश अपने विराट रूप के साथ अन्य देशों के लिए उदाहरण बना हुआ है ।इसके लिए सरकार व अन्य सभी सामाजिक संगठन प्रयासरत हैं और निरन्तर अपना – अपना योगदान दे रहे हैं।
इस रफ्तार की दौड़ में कहीं हमारे देश के कदम धीरे ना हो इस को केंद्र में रखते हुए सभी के सहयोग से संकल्प महिला बाल विकास समिति निरंतर, महिला व बाल विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है ।

कार्यशाला में महिलाएं, छात्राओं के साथ युवाओ ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।इस अवसर पर मुख्य आकर्षण रहे आईटी सलाहकार विजेंद्र सिंह व श्रीमती रुचि सिंह ने डिजिटल जानकारी उपस्थित लोगों को दी।

इस अवसर पर सभी युवाओं, महिलाओं और छात्राओं ने संकल्प लिया कि वह समिति को माध्यम बनाकर डिजिटल तकनीक से जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

 

कार्यशाला में आए स्टूडेंट्स का संयुक्त रूप से कहना था कि भले ही परिस्थिति इसके लिए विषम हो और संसाधनों की कमी हो परंतु वह लोग तत्परता से डिजिटल ज्ञान देने के लिए कार्य करते रहेंगे और देश को समय की धारा के साथ चलने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।

आयोजन को सफल बनाने में विक्रांत शर्मा ,राजकुमार शर्मा, मदन सिंह , डोली चौधरी, सलोनी गौड़ ,अक्षय गिरी ,सुमित पनवार, देवेंद्र जौहरी, अलका कुमारी, आदि समिति के सदस्यों ने अपना योगदान दिया।

कार्यशाला में भाग लेने वालों में कृष्णा जुगतवान ,रिया करनवाल, ऋषभ गिरी, सानिया नेगी, काजल ,सुजाता ,मनोज, आशीष, अक्षय ,साक्षी, अजय ,यज्ञा, राकेश, प्राची ,अलका ,शाश्वत, राकेश ,काजल ,कुमकुम ,ताजगी, रजत, रोबिन ,साक्षी ,दीक्षा ,आदि ने भाग लिया।