डिजिटल भुगतान जागरूकता एवं साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।
आज के साइबर युग में जागरूकता और जानकारी से ही ई-भुगतान से सम्बंधित धोखा धडी से बचा जा सकता है. हमें अपने डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा ई-वॉलेट  का प्रयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए तथा अपने पासवर्ड पिन इत्यादि को टाइप करते समय ध्यान रखना चाहिए. साथ ही आर्थिक दृष्टिकोण से हमे मास्टर या वीसा कार्ड्स के स्थान पर रुपे भारतीय भुगतान सिस्टम के कार्ड्स का प्रयोग करना चाहिए. ये उद्गार विशेषज्ञों द्वारा “ डिजिटल भुगतान जागरूकता एवं साइबर सिक्योरिटी” विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में व्यक्त किये गए। इस कार्यशाला का आयोजन कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया हरिद्वार चैप्टर द्वारा कंप्यूटर विज्ञानं विभाग गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के सहयोग से किया. कार्यशाला में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान हरिद्वार के विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमे एमसीए के छात्रों ने भाग लिया।
कार्यशाला में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान हरिद्वार के निदेशक अनुराग कुमार, सह-निदेशक संयम राठौर , निखिल रंजन, प्रवक्ता तथा सुशील कुमार ने भाग लिया. कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विवेक कुमार ने सभी का स्वागत किया तथा पूर्व अध्यक्ष डा. महेन्द्र सिंह असवाल ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। चैप्टर के सचिव डा. सुयश भारद्वाज ने कार्यशाला का सञ्चालन किया। मनीष अग्रवाल, संजय कुमार, पंकज कुमार, संदीप तथा देवेश ने आयोजन में सहयोग किया।