डीएनए लैब देहरादून द्वारा कोविड 19 नैदानिक ज्ञान में शोध एवं निदान पर ऑनलाइन सेमिनार 5 मई को

ऋषिकेश, (संजय राजपूत)। डीएनए लैब-ए देहरादून, उत्तराखंड द्वारा दिनांक 5 मई 2020 को “कोविड 19 नैदानिक ज्ञान में शोध एवं निदान की चुनौतियां एवं संभावनाएं” विषय पर एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सभी पंजीकृत छात्रो को वाट्सअप और मेल के माध्यम से समय आदि के विषय मे अन्य जानकारियां उपलब्ध करायी जाएंगी तथा सभी प्रतिभागियो को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों से आशा की जाती है कि इस लॉकडाउन के समय सभी स्किल्स के बारे में सीखेंगे। इस प्रोग्राम में 200 छात्र पूरे होते ही रजिस्ट्रेशन बन्द हो जायेगा।