डीएम की कार्यवाही, ट्रेवल एजेंटो के लिए चेतावनी। सुधर जाओ…
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने स्वछता अभियान के दौरान रोड़ीबेलवाला में सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी खड्डा पार्किंग का औचक निरीक्षण कर डाला। जहाँ जिलाधिकारी ने यात्रियों से भरी एक बस में चढ़ गए। जहां उन्होंने यात्रियों से टिकट की मांग की तो पता चला की उनके पास कोई न तो टिकट है ना ही पास। जिलाधिकारी ने बस चालक ओर परिचालक से जब बात की तो उनके पास भी कोई जवाब नही था, उनक कहना केवल ये ही था कि आज तक टिकट बुक नही मिली।बस को सीज करने के आदेश दिए। पार्किंग में विभागीय कर्मियों द्वारा पार्किंग शुल्क तथा वाहनों से हरिद्वार से ऋषिकेष तक के बीच का किराया बिना पर्ची वसूलते पाया। बिना प्रवेश शुल्क के प्रवेश तथा यात्रियों से मनामाना किराया वसूले जाने पर डीएम ने कोर्णाक ट्रेवल एजेेंसी की बस तथा एक टैक्सी को सीज किया।
डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सुरेंद्र कुड़ियाल को नियमानुसार शुल्क वसूलने तथा स्वच्छता को बनाये रखने के निर्देश दिये।