डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी ने एक लाख लोगों के जीवन को किया रोशन, Google ने बनाया Doodle
Dr. Govindappa Venkataswamy Google Doodle: देश के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन गोविंदप्पा वेंकटस्वामी के 100वें जन्मदिन के मौके पर गूगल (Google) ने डूडल (Doodle) बनाकर उन्हें याद किया है.
नई दिल्ली: Google Celebrates Dr. Govindappa Venkataswamy with Doodle: देश के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन (Ophthalmologist ) डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी (Dr. Govindappa Venkataswamy) के 100वें जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाकर उन्हें याद किया है. तमिलनाडू के वडामल्लपुरम में 1 अक्टूबर, 1918 को जन्में डॉ. गोविंदप्पा वेंकटस्वामी ने देश में अंधेपन से जूझ रहे लोगों की आंखों को रोशनी देकर उनकी जिंदगी में उजाला भरा. गोविंदप्पा वेंकटस्वामी के 100वें जन्मदिवस पर गूगल ने उन्हें सम्मानित करते हुए डूडल का शीर्षक Govindappa Venkataswamy’s 100th Birthday रखा है. चेन्नई के स्टैनली मेडिकल कॉलेज से डिग्री लेने के बाद डॉ. गोविंदप्पा वेंकटस्वामी ने नेत्र विज्ञान की पढ़ाई की और आंखों की रोशनी गंवा रहे लोगों की जिंदगी में प्रकाश डाला. 87 साल की उम्र में 7 जुलाई, 2006 को गोविंदप्पा वेंकटस्वामी (डॉ. गोविंदप्पा वेंकटस्वामी) ने दुनिया से अलविदा कह दिया. पद्माश्री (Padma Shri) से सम्मानित डॉ. गोविंदाप्पा वेंकटस्वामी ने 1 लाख से ज्यादा आंखों की सर्जरी कर, दृष्टिहीनों को जीने की वजह दी.
Dr. Govindappa Venkataswamy: कौन थे डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी? जानिए 5 खास बातें
डॉ. गोविंदप्पा वेंकटस्वामी (Dr. Govindappa Venkataswamy) अरविंद आई हॉस्पिटल्स के संस्थापक भी है, जो आंखों के इलाज का दुनिया में सबसे अस्पतालों के नेटवर्क के तौर पर पहचाना जाता है. डॉ. गोविंदप्पा वेंकटस्वामी को कम लागत में आंखों के उच्चस्तरीय इलाज के लिए लोकप्रियता हासिल है. अरविंद आई केयर सिस्टम में अबी तक साढ़े पांच करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है और 68 लाख सर्जरी की जा चुकी हैं.
वैसे, भारतीय सिनेमा में सितारों ने शारीरिक विकलांगता जैसे अंधापन, मानसिक बीमारी, चलने में असमर्थता, बोलने में दिक्कत जैसी कई मुद्दों को पर्दे पर उकेरा गया है. हालांकि, इन किरदारों को निभाया आसान नहीं होता, बावजूद इसके सितारों ने इन कैरेक्टर्स ने साथ न्याय किया. दृष्टिहीनता जैसे मुद्दों पर भी कई फिल्में बनाई गई हैं, जिसे जमकर पसंद भी किया गया. जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘अंधाधून’ में आयुष्मान खुराना एक ऐसा ही कैरेक्टर प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में राधिका आप्टे और तब्बू भी होंगी. गूगल ने Dr. Govindappa Venkataswamy पर आज का डूडल बनाया है.