तिरंगे को लेकर किसी जाति-धर्म को निशाना न बनाए : जिग्नेश मेवाणी

कासगंज में हुई हिंसा पर गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि ये घटना यूपी पुलिस की नाकामी को दर्शाती है. कानून व्यवस्था कायम करना राज्य सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी लेकिन योगी सरकार इसमें पूरी तरह विफल रही है. जिग्नेश ने कहा कि तिरंगा लेकर निकले ABVP और बीजेपी के लोगों ने मुस्लिम लोगों पर हमला किया, ये निंदनीय है.

जिग्नेश ने कहा कि तिरंगे पर किसी का एकाधिकार नहीं है, हिन्दू हों या मुस्लिम सभी को तिंरगा फहराने का अधिकार है.  उन्होंने कहा कि तिरंगा तो हम लोगों ने भी वडगांव में फहराया था लेकिन हमारी मंशा कतई गलत नहीं थी, तिरंगा के नाम पर किसी समुदाय या जाति विशेष को निशाना बनाना ठीक नहीं है.

मृतक चंदन के परिवार की ओर से शहीद के दर्जे की मांग पर मेवाणी ने कहा कि उन्हें मांग करने का हक लेकिन मुझे पूरी तरह से घटना की जानकारी नहीं है, इसलिए इस पर कुछ कहना उचित नहीं होगा. जम्मू कश्मीर के डिप्टी मुफ़्ती ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिग्नेश ने इसी देश में कानून का राज लागू हो जाए, संविधान लागू हो जाए यही काफी होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.