तीन दिन के बाद अस्पताल में बेहोश मिले युवक की एम्स में मौत,
Pankaj singh
हरिद्वार। बीती 27 मार्च से लापता युवक तीन दिन बाद जिला अस्पताल में बेहोशी की अवस्था में मिला। परिजनों ने युवक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया था। जहाँ उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी। परिजनों और बस्ती वालो ने युवक के साथ मारपीट होने का अंदेशा जताते हुए जांच की मांग की है। वही पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की बात कही गयी।
कनखल थाना क्षेत्र के रविदास बस्ती में रहने वाला बसंत कुमार(38) बैटरी रिक्शा चलता है 27 मार्च सुबह अपने घर से बैटरी रिक्शा लेकर निकला था। परंतु देर रात तक वापस न आने ओर मोबाइल भी बंद होने के चलते परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता न चला। 28 मार्च को भी जब बसंत का कुछ अता पता न चलने के बाद कनखल थेन में उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी। तीन दिन बाद किसी महिला ने बताया कि वह जिला अस्पताल में भर्ती है। परिजनों ने अस्पताल जाकर उसकी पहचान कर ली। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि युवक तीन दिन से भर्ती है। बहादराबाद पुलिस द्वारा उसे बेहोशी की अवस्था मे भर्ती कराया था। बताया कि सड़क दर्घटना में घायल हुए है। चुकी उसके शरीर पर कोई कपड़ा या कोई पहचानपत्र या मोबाइल नही था। जिस कारण कोई पहचान नही हो पाई। बसंत की गंभीर हालात के चलते परिजन उसको ऋषिकेश एम्स ले गए। जहाँ उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी।
परिजनों ने अनहोनी होने का अंदेशा जताया कि बसंत शहर में बैटरी रिक्शा चलाता है। वह बहादराबाद क्यों जाएगा। मामले की जांच की मांग की है। कनखल थाना प्रभारी हरिओम चौहान ने बताया कि मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र है। यदि परिजन जांच चाहते है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।