तीन दिन जीरो जोन में छोटे बड़े सब वाहन बंद, लोडर वाहन पूर्णतया बंद। जाने क्या है रूट प्लान
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या वाह वीकेंड को देखते हुए तीर्थ नगरी में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार की सुबह 4बजे से ही शहर में आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। बाहर से आने वाले वाहनों के अलग-अलग स्थानों पर निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जीरो जोन में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खंडूरी ने सोमवती अमावस्या को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधीनस्थों को निर्देश जारी किए। उन्होंने एक बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए सोमवती अमावस्या स्नान सेल का गठन किया। जिसका प्रभारी एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को बनाया गया है। यात्रा सीजन के साथ -साथ जून माह की छुट्टीयो के वीकेंड ओर उसके ठीक बाद सोमवती अमावस्या पर आसपास के प्रदेशो से आने वाली भीड़ ओर अधूरा हाईवे जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनोती साबित हो रहा है। प्रशासन के लाख इंतजामात के बावजूद भी धर्मनगरी जाम के झाम से जूझ रही है। इस स्नान पर यात्रियों ओर स्थानीय जनता को कुछ राहत देने के लिए प्रशासन ने 1 जून से 3 जून तक शहर में सभी भारी लोडर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। दूधाधारी चौक से मंडी चौक, शंकराचार्य चौक के बीच सभी तरह के ऑटो, रिक्शा, बैटरी रिक्शा, विक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ने पर ज्वालापुर से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। वही दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों को बिजौली बाईपास में खड़ा किया जाएगा। रुड़की की ओर से आने वाले वाहनों को बहादराबाद के पास रोक दिया जाएगा। लक्सर की ओर से आने वाले वाहनों को जगजीतपुर पुलिस चौकी पर खड़ा किया। जाएगा देहरादून की ओर से आने वाले वाहनों को लालतपड़ में रोक जाएगा। देहरादून-ऋषिकेश, रायवाला से आने वाले सभी प्रकार के लोडिंग वाहन सप्त ऋषि मोतीचूर पार्किंग में लगाए जाएंगे। हरियाणा- सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को भगवानपुर बीडी इंटर कॉलेज में पार्किंग किया जाएगा। वही नजीबाबाद- बिजनौर से आने वाले वाहनों को श्यामपुर में रोका जाएगा। सोमवती अमावस्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जीरो जोन पर छोटे-बड़े वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहने के जीरो जोन का क्षेत्र भी बढ़ाया जा सकता है। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए गैर जनपदों से पुलिस फोर्स रविवार तक पहुंच जाएगी।