तो यही है सही मौका नैनीताल घुमने का
पर्यटक नगरी नैनीताल, रानीखेत, चौबटिया मुनस्यारी समेत कुमाऊं की लगभग सभी ऊंची पहाड़ियों पर इस मौसम में पहली बार बर्फबारी हुई।पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी देखने सैलानी उमड़ पडे़। सरोवर नगरी नैनीताल में बुधवार तड़के मौसम का पहला हिमपात हुआ। नगर के नैनापीक, किलबरी, टिफिनटाप, अयारपाटा, बिड़ला, स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, बारापत्थर समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन जबकि निचले क्षेत्रों में एक इंच तक हिमपात हुआ। नैनीताल-किलबरी और पंगूट-कुंजखड़क मोटर मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। धारी, रामगढ़, पहाड़पानी, मुक्तेश्वर में बर्फबारी और ओखलकांडा, पतलोट, भीमताल, भवाली में ओलों के साथ बारिश हुई।बागेश्वर जिले में खाती, बाछम, तोली आदि गांवों में आधा फीट तक हिमपात हुआ है। सामा-लीती और कर्मी-बदियाकोट व वाछम सड़कों पर सुबह के समय यातायात बाधित रहा। अल्मोड़ा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों रानीखेत, बिनसर, शीतलाखेत, मोतियापाथर, पहाड़पानी, धौलछीना, कसारदेवी, स्याहीदेवी, वृद्ध जागेश्वर में हिमपात और निचले इलाकों में अच्छी बारिश हुई। बर्फबारी से डोटियाल-सराईखेत, डोटियाल-देघाट मोटर मार्ग करीब सात घंटे बंद रहा। रानीखेत नगर क्षेत्र में तीन इंच और चौबटिया क्षेत्र में छह इंच हिमपात हुआ है।