हरिपुर कलां मैं गरीबों और लाचार लोगों को मुहैया कराया राशन – ग्राम वासियों ने की प्रशंसा
ऋषिकेश तहसील के ग्राम हरिपुर कला थाना रायवाला में आज वार्ड 15 में रहने वाले गरीब और असहाय मजदूर परिवारों को क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल व ग्राम पंचायत सदस्य विनायक गिरी द्वारा पुलिस प्रशासन सहयोग से सहयोग से राशन वितरण किया गया।
वार्ड 15 के ग्राम वासियों ने बताया की पुलिस द्वारा जनमानस की सेवा और सहयोग देखकर वह लोग बहुत प्रसन्न एवं संतुष्ट है। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों और उनकी टीम की प्रशंसा व सराहना करते हुए उनको धन्यवाद दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को हरिपुर कला ग्राम के वार्ड नं 15 में शासन, प्रशासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए, गीता कुटीर पुलिस चौकी से गरीब व असहाय लोगों को राशन वितरण किया गया। जिसमें 61 परिवारों को राशन वितरित किया गया।
इसी क्रम में ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा इस कार्य की सराहना की ।
पुलिस टीम की ओर से गरीब और असहाय मजदूर परिवारों को राशन वितरण करने वालों में एस आई गीता चौधरी, बीट अधिकारी पंकज तोमर, सुबोध नेगी, प्रवीण नेगी, अनिल यादव, कुलदीप चौधरी,अजय त्यागी व
ग्राम की ओर से क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष मुकेश गोनियाल, ग्राम पंचायत सदस्य विनायक गिरी आदि उपस्थित थे।