दशकों से अग्निकांड का दंश झेलते बहादराबाद क्षेत्र के दर्जनों गांव, कोई नही लेता सुध

 

Rajeev shastri

बहादराबाद,विगत एक दशक से बहादराबाद क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन केंद्र की स्थापना किये जाने की मांग लगातार उठती रही है किंतु शासन प्रशासन द्वारा आज तक इस और ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा गया न ही क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा इस और ध्यान दिया गया।गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष गर्मियों की शुरुवात होते ही ग्रामीण क्षेत्रो में आग लगने की घटनाओं में अचानक वृद्धि हो जाती है,विगत एक वर्ष में ही इस क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक आग लगने की घटना हो चुकी है जिनमे ग्रामीणों का लाखों रूपये का सामान जलकर खाक़ हो चुका है किंतु आजतक एक बार भी शासन प्रशासन या क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जा कर पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाना उचित नहीं समझा है।गत बुधवार को हुई बहादरपुर सैनी गांव हुई आग की घटना जिसमे लगभग एक दर्जन से अधिक परिवारों के तीन मवेशी जलकर मौत के आगोश में समा गए और अनेकों झुलस कर घायल हो गए थे लाखों का सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों के सर पर छत नहीं रही खुले आसमान के नीचे अपने परिवार के साथ रात गुजारने को मजबूर है किंतु शासन प्रशासन का एक भी प्रतिनिधि उनकी सुध लेने नहीं पहुंच है। वहीं एक दशक से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा बहादराबाद क्षेत्र में ही एक अग्निशमन केंद्र स्थापित किये जाने की मांग लगातार उठती रही है जिसे प्रशासन द्वारा हमेशा नजरअंदाज किया जाता रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि गांवो से अग्निशमन केंद्र दूर होने के कारण अग्निशमन गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच पाती जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने से ज्यादा नुकसान होता है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में घर या खेतों में आग लगने पर स्थिति भयावह हो जाती है। प्राथमिक स्तर पर पानी और मानव बल की उपलब्धता न हो तो गांव के गांव खाक हो जाएं। शासन प्रशासन की इस संवेदनहीनता के प्रति ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।