दशहर स्नान पर्व पर शहर में यातायात व्यवस्था
हरिद्वार 11 जून। आगामी गंगा दशहरा पर्व व निर्जला एकादशी पर्व पर हरिद्वार शहर के भीतर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। जिसकी जानकारी कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने देते हुए बताया कि 11 जून की रात्रि 8 बजे से लागू हो जाएगी। जिसके तहत हरकी पैड़ी क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस से लेकर भीमगोड़ा के मध्य के सभी प्रकार के दो पहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस क्षेत्र में मोती बाजार, बड़ा बाजार, कुशा व्रत घाट, गऊघाट, सुभाष घाट भी होंगे। साथ ही रेलवे स्टेशन की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन शिव मूर्ति चौक तक ही आ सकेंगे। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस स्टेशन को ट्टषिकुल मैदान में शिफ्रट किया जाएगा, कोई भी बड़ा वाहन बस या ट्रक देवपुरा चौक से अंदर नहीं आएंगे। इसी प्रकार देहरादून से आने वाली यात्री बसें मोतीचूर पार्किंग तक ही आएंगी। मोतीचूर पार्किंग से सूखी नदी तक चार पहिया वाहन चल सकेंगे, सूखी नदी से आगे कोई भी चार पहिया वाहन भीमगोड़ा की तरफ नहीं आ सकेगा और औद्योगिक क्षेत्र से आने वाले वाहनों को बाल्मीकि चौक की तरफ आने की अनुमति नहीं होगी।