दिल्ली के दरोगा की गाड़ी से टकराया हरिद्वार का युवक गंभीर
हरिद्वार।
सिंहद्वार के निकट एक युवक दिल्ली नंबर की पुलिस की गाड़ी से टकराकर घायल हो गया मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया वहीं दिल्ली नंबर की कार को थाने ले गए मिली जानकारी के अनुसार सुमित पुत्र दीपचंद उम्र 28 साल निवासी मंगल मूर्ति फेस 2 जमालपुर। ऑटो मोबाइल की दुकान पर लुब्रिकेंट सप्लाई करने का काम करता है रविवार शाम भी हरिद्वार की ओर से सप्लाई करके वापस अपने घर जा रहा था। शाम करीब 6:00 बजे सिंहद्वार के निकट एक दिल्ली नंबर की i10 गाड़ी जो सड़क किनारे खड़ी थी का अचानक दरवाजा खोले जाने पर उससे टकरा गया। जिससे सुमित गाड़ी के दरवाजे से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुमित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया वहीं दिल्ली नंबर की गाड़ी को कनखल थेन ले ले आए। जहां गाड़ी मालिक ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर कार्यरत है ओर हरिद्वार में परिवार के साथ गंगा स्नान करने आये थे। सुमित के परिजनों ने बताया कि सुमित की हालत बहुत खराब है और उनके पास उसका इलाज कराने का भी पैसा नही है। मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता रकित वालिया ने मौके पर पहुच कर मामले की जानकारी ली। ओर सुमित के परिवार की माली हालत को जानते हुए मामले में समझौता करवाने का प्रयास किया, वही कनखल थाना पुलिस भी दोनों के निर्णय के इंतजार में है।