दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

गोपीगंज। विकास खंड औराई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककराही गोपीगंज में 03 दिसम्बर मंगलवार को अन्र्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुई। खेलकूद एव सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मौके पर मौजूद मुख्यअतिथि समेत सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही अमित कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अमित कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से दिव्यांग बच्चों में शारीरिक विकास के साथ-साथ स्पर्धा बनती है। उन्होंने कहा कि हम सबका नैतिक दायित्व है कि ऐसे बच्चों के भविष्य के लिए प्रेरित किया जाय। कहा कि मनुष्य की पहचान उसके ज्ञान के आधार पर उसके गुणों से आकी जाती है। जनपद स्तरीय दिव्यांग बच्चों की सांस्कृतिक खेल कूद प्रतियोगिता में जनपद के परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक तथा आवासीय एक्सीलेरेटेड कैंप से आये दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांगता कोई भार नहीं यह करुणा के पात्र नहीं है, यह मात्र सहायता के ही पात्र हैं। कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को सिर्फ निखारने की आवश्यकता है। दिव्यांग के अंदर जो हुनर होता है, वह एक सामान्य के पास नहीं हो सकता। इस अवसर पर उन्होंने समस्त विशेष शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए आगे भी दिव्यांग बच्चों के शारीरिक, मानसिक, व शैक्षणिक विकास के लिए किये जा रहे भगीरथ प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें आगे और भी अच्छा करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर दृष्टि बाधित बच्चा आशुतोष ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आशुतोष, रागिनी, पिंकी द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं दृष्टि बाधित बच्चा छोटे लाल ने निर्गुण भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर श्रवण दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई पिरामीड को देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये। इसके साथ ही नृत्य, 40 तक गिनती, साइन लग्वेज, सामूहिक गीत, सामुहिक नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा ने सभी का आभार जाताया। इस अवसर पर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, ग्राम प्रधान सतीश चंद्र पाठक, पुष्पा अग्रवाल, डा. बृजेश शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद पटेल, आशीत सिंह, दिलीप शुक्ला, नरेंद्र मिश्रा, नवीन श्रीवास्तव, जेपी सिंह, समस्त आईटी(विशेष शिक्षक) अभिभावक शिक्षकगण समेत दिव्यांग बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएल पाल ने किया।