दुगने के लालच में अपने भी गंवा बैठा, जाने कैसे
Rajeev Shastri:
बहादराबाद
फेक्ट्री कर्मचारी ने दुगने पेसो के लालच में पच्चीस हजार रुपये गवा बेठा। पीड़ित ने थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जाँच कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शिव विहार कालोनी बहादराबाद निवासी रविन्द्र सिंह नेगी पुत्र अर्जुन ने थाना में तहरीर देकर बताया कि वह सिडकुल स्थित एक फेक्ट्री में काम करता है आठ अप्रैल को उसपर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि वह तुम्हारा जीजा मुकेश खत्री बोल रहा है जोकि आर्मी में जम्मू में नोकरी करता है। कहने लगा कि तुम मेरे खाते में पच्चीस हजार ट्रान्सफर कर दो। दो दिन बाद 25 हजार रुपये के 50 हजार रुपये तुम्हारे खाते में ट्रांसफर कर दूँगा। शक होने पर उसने अपने जीजा को फोन किया फोन पर सम्पर्क न होने पर उसने मेसिज भी किया उसका भी क़ोई जवाब नही मिला। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि मेने मेसिज कर दिया तुम 25 हजार रुपये ओन लाईन ट्रांसफर कर दो। उस व्यक्ति ने अपनी बातो में उलझा लिया। वह समझ नही पाया और उसने 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। कुछ देर बाद उसके जीजा का फोन आया पूछा कि जरूरी काम है क्या। उसने बताया कि तुमने 25 हजार रुपये के लिये फोन किया था। जब उसके जीजा ने मना किया तो उसके होश उड़ गये। पीड़ित ने थाना बहादराबाद में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी पुलिस मामले की जाँच कर रही है।