देश आजाद होने के सात दशक बाद भी गंदा पानी पीने को मजबूर है सहसपुर वासी, चारो ओर फैला है गंदगी का अम्बार
विकासनगर।
सहसपुर गांव गंदगी से हुआ बदहाल जहां तहां लगे हैं गंदगी व कूड़े के ढेर बीमारी फैलने का डर स्थानीय निवासियों में फैल रहा है। सहसपुर ग्राम सभा में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क के दोनों और कूड़े के ढेर सहसपुर गांव में आने पर आपका स्वागत करते हैं। एक और जहां नाले खालो में कूड़े को डाला जा रहा है और सड़क के दोनों और कूड़ा फेंका जा रहा है। ग्राम प्रधान या जनप्रतिनिधि सफाई के नाम पर कागजों में सफाई कर रहे हैं। जबकि मौके पर तस्वीरें अपने आप बयां कर रही हैं कि गंदगी का क्या हाल है। पावधोई खाले सहसपुर में गंदगी के अंबार लगे हैं वहीं छोटीे खाली में भी कूड़ा डालकर पूरा नाला ही गंदा कर दिया गया हैं। यही हाल चोर खाले का भी है जहां तहां देखो कचरा ही कचरा नजर आता है। ग्राम सभा में सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है और ठोस अपशिष्ट के लिए आया पैसा सड़कों पर लगा दिया गया, और साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। ईदगाह मोहल्ले में पांवधोई का गंदा पानी मोहल्ले के हैंडपंपों में आ रहा है। जिससे पूरा मोहल्ला हाइपरटेंशन तथा एनर्जेटिक रोगों से परेशान है। यहां बच्चे गंदे पानी में खेलने से बीमारी का शिकार हो रहे हैं। पशु भी गंदा पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। गौरतलब है कि ईदगाह मोहल्ले में आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी आज तक पेयजल की लाइन नहीं बिछी है। जिससे लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। शासन-प्रशासन को नाले खालो कि कोई फिक्र नहीं है सिर्फ और सिर्फ कागजों में सफाई के नाम पर मोदी जी का स्वच्छता अभियान साकार किया जा रहा है। मौके पर गंदगी के हालात बहुत ही ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं जिससे कभी भी बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। सामाजिक कार्यकर्ता अमर सिंह कश्यप तथा ईदगाह मोहल्ला निवासियों का कहना है कि पांवधोई में पूरे गांव और मदरसे का गंदा पानी आ रहा है जिससे खाले के किनारे निवास करने वाले लोग गंदा पानी पीने तथा गंदगी से भरे रास्ते से गुजरने के लिए बाध्य हो रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन का ध्यान मुख्यालय का गांव होने के बाद भी इस गांव की ओर नहीं जा रहा है। जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी आंख मीच कर योजनाओं की मंजूरी दे रहे हैं मौके पर क्या काम हुआ कितनी सफाई हुई यहां नहीं देखा जा रहा। इस बारे में जब उपजिलाधिकारी विकासनगर कौस्तुभ मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक अभियान चलाकर कूड़े की समस्या को समाप्त किया जाएगा।