देश के विकास के लिए आज जरूरत है महिलाओं को प्रोत्साहन देने की – सलोनी गौड़
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर संकल्प महिला बाल विकास समिति द्वारा लालजी वाला हरिद्वार में गरीब निर्धन बच्चों को देश , समाज व स्वयं के प्रति जागरूक करने हेतु उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर बालिकाओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बालिकाओं ने काव्य पाठ ,नृत्य – गायन की बहुत सुंदर प्रस्तुति की ।
इसी क्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विशेष प्रतिभाओं को समिति की ओर से जिला प्रभारी सलोनी गौड ने पुरस्कृत किया व उनको मेडल देकर सम्मानित किया ।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज जरूरत है हमें महिलाओं को प्रोत्साहन देने की तभी सही मायने में देश विकास कर पायेगा व राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाना सार्थक हो पायेगा।साथ ही उन्होंने समिति की ओर से बालिकाओं व सभी बच्चो को भरोसा दिया कि समिति उन्हें योग्य व सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है व उनके लिए हर संभव प्रयास करेगी। कार्यक्रम का संचालन आरती चौटाला ने किया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉली शर्मा, मोहनी, सोनिया मित्तल, कोमल गोस्वामी, कुमकुम ,ताजगी ,विशाखा ,पूजा, शिक्षा ,मनोज गौड़, ,मदन सिंह, गौरव शर्मा ,देवेंद्र कश्यप ,देवेंद्र जौहरी आदि समिति के सदस्य वह स्थानीय लोग उपस्थित थे।