दो अक्टूबर को सम्मानित होंगे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, खेल मंत्री देंगे लाखों के चेक

वर्ष 2016 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को दो अक्टूबर को राजधानी में पुरस्कृत किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को खेल मंत्री अरविंद पांडेय पुरस्कार राशि के चेक प्रदान करेंगे। सबसे अधिक साढ़े छह लाख रुपये की धनराशि पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को मिलेगी।

खेल विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. धर्मेंद्र भट्ट ने बताया कि कैलेंडर वर्ष 2016 के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को धनराशि प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बागेश्वर के नितेंद्र सिंह को पांच लाख, नैनीताल के योगेंद्र पाल सिंह को 2.53 लाख, देहरादून के गौरव राणा को 1.66 लाख, मयंक मारवाह को 1.33 लाख, दीपक कुमार राही को 2.60 लाख, रुड़की के निखिल गोलियान को 2.62 लाख, बागेश्वर के गजेंद्र परिहार को 3.20 लाख, कमलेश कुमार तिवारी को 1.50 लाख, ऊधमसिंह नगर के गुलाम नबी को 1.75 लाख, देहरादून के रणजीत सिंह को 2.08 लाख, समरजीत सिंह को 4.03 लाख, मुकुलजीत सिंह को 1.26 लाख, हरिद्वार के शुभम कुमार को तीन लाख, देहरादून के विनीत कुमार को 2.08 लाख रुपये का चेक दिया जाएगा।

इसके अलावा भी कई अन्य खिलाड़ियों को धनराशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुल 52 खिलाड़ियों को करीब 50 लाख रुपये की धनराशि वितरित की जाएगी।Arvind Pandey