दो राज्यो के राज्यपालों ने किया स्मृत द्वारका लोकार्पण

 

गोपीगंज नगर के कठौता मोड़ स्थित स्वर्गीय पंडित जगन्नाथ मिश्रा स्मृति द्वार का उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बिग्रेडिर डॉक्टर बाल दत्त मिश्रा ने मंत्र उच्चारण के बीच लोकार्पण किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश की राज्यपाल डॉ मिश्रा भाग्यशाली है जिनके पिता पंडित जगन्नाथ मिश्रा ऐसे लाल को पैदा किए सेना में ब्रिगेडियर के पद पर रहकर जहां देश की रक्षा किया करते थे वहीं अब अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में रहकर देश की रक्षा का ही कार्य कर रहे हैं। वही ज्ञानपुर विधायक पंडित विजय मिश्रा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया साथ ही विधायक निधि से पंडित जगरनाथ मिश्रा के नाम से एक भब्य धर्मशाला बनवाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला अध्यछ विनय श्रीवास्तव ने किया और अंत मे राज्यपाल के भतीजे प्रभाकर मिश्रा ने आभार के साथ कार्यक्रम का समापन किया। लोकार्पण के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्री मिश्रा के आवास कठौता पहुची जहां आनंदी बेन ने वृक्षारोपण भी किया इसके साथ ही अरुणांचल प्रदेश राज्यपाल बिग्रेडियर डॉ बालदत्त मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान कठौता गांव से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक पुलिस छावनी के रूप में परिवर्तित रहा।

कठौता स्थित आवास पर प्रमुख रूप से पद्माकर मिश्रा,रत्नाकर मिश्रा,सुधाकर मिश्रा,प्रभाकर मिश्रा,रजनीश मिश्रा,बैभव,गौरव,सौरभ,श्री निवास शुक्ला,आनन्द मिश्रा,श्रीकांत जायसवाल,अनिल दुबे,पवन शुक्ला,समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी रहे।वही पूरे कार्यक्रम में कमिश्नर,डीआईजी,जिलाधिकारीपुलिस अधिक्छक समेत भारी संख्या में कई विभाग के अधिकारी,व कर्मचारियों के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहे। पालिका की अधिशासी अधिकारी ने पूरे नगर की साफ सफाई भी करवा रखी थी।