धर्म परिवर्तन मुस्लिम से हिंदू बनी युवती, कहा- बंदिशों से थी आजिज
उत्तराखंड के हल्द्वानी बनभूलपुरा की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की ने स्थानीय प्रशासन को शपथपत्र देकर खुद इस बात की जानकारी दी है कि उसने अपना धर्म परिवार्तन कर लिया है. उसने बताया कि मुस्लिम धर्म परिवर्तन कर उसने हिंदू धर्म अपना लिया है. साथ ही उसने प्रशासन और परिजनों से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई.
ये मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी बनभूलपुरा इलाके का है, जहां एक युवती ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है. इस मामले की जानकारी उसने स्थानीय प्रशासन को शपथ पत्र देकर दी है, साथ ही उसने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. उसने साफ किया है कि भविष्य में उसे शहनवाज के बजाय सुनीता के नाम से जाना जाए.
सुनीता (नाम परिवर्तित) का आरोप है कि घरवाले उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे और उस पर तमाम तरह की बंदिशें भी लगा दी थी, यहां तक कि हालात इतने बुरे हो गए थे कि घर में सुनीता को जहर देकर मारने की बात कही जाती थी. उसने कहा कि वो पिछले कुछ समय से छुप छुप कर रह रही