नई शिक्षा नीति के छात्राओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी
केंद्र सरकार की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति पर भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने डॉ निशंक जी को आभार सहित बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि 34 वर्षों के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा पर क्रांतिकारी परिवर्तन करते हुए जिस तरह नई शिक्षा नीति लागू की गई है वह निश्चित ही देश एवं छात्र छात्राओं के सुखद भविष्य की नीव का निर्माण करेगी! उन्होंने कहा कि अब छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में अधिक लाभ प्राप्त हो सकेंगे एवं अपनी प्रतिभा को निखारने का पूरा पूरा अवसर प्राप्त होगा !उन्होंने कहा कि विषयों के चयन में आधार कौशल, बहुभाषीय अध्ययन, राष्ट्रीय रिसर्च फाउंडेशन, राष्ट्रीय तकनीक आयोग, राष्ट्रीय शिक्षा आयोग, छात्रवृत्ति संसाधनों और सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय कोष जैसे प्रावधान किए गए हैं! जो निश्चित तौर पर नई शिक्षा नीति के माध्यम से छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी ।